Vidhan parishad kya hoti hai : विधान परिषद



Currentissue  - किसी राज्य में विधानपरिषद कैसे बनती है ?

.किसी राज्य में एक विधान परिषद होगी अनुच्छेद -169

किसी राज्य में बिधानपरिषद बनाने के लिए निम्न परिस्थिति होनी चाहिय !
  • उसे उसी राज्य कि बिधानसभा से साधारण बहुमत से पारित होना चाहिए  !
  • और उसी बिधानसभा में उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से परित्व होना चाहिए  !
  • बिधानपरिषद के लिए हुई बोटिंग में साधारण बहुमत से ज्यादा बहुमत होना चाहिए जैसा कि अगर साधारण बहुमत 140 है और उपस्थित सदस्य 180 तो 2/3 120 तो बो मान्य नहीं होगा बहुमत 140+  ही होगा

 राज्य की विधानसभा से विधान परिषद के लिए कानून पारित हो जाने के बाद उसे संसद में भेज दिया जाता है संसद उसे   साधारण बहुमत से पारित कर सकता है

 राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद उस राज्य को राज्य विधान परिषद बनाने की अनुमति मिल जाती है !


किसी राज्य में बिधानपरिषद कि कितनी सीट हो सकती है ? अनुच्छेद -171

किसी राज्य में विधानपरिषद की सीटें उस राज्य कि विधानसभा सीटों कि अधिकतम 1/3 हो सकती है निम्नतम 40 सीट हो सकती है

 विधान परिषद में सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है

विधानपरिषद में सदस्य कौन कौन क्षेत्र से आते है ?

 1.विधान परिषद के सदस्य  MLC कहलाते है !
 2.विधान परिषद के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है
 3.जहां से वह व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है वहां उसका वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए!
 4.समान समय में वह संसद का सदस्य नहीं होना चाहिए !

  1. Constituency( संविधानिक) -चुनाव के लिए संख्या !
  2.  Graduates ( स्नातक) - 1/12
  3. Teachers     ( शिक्षक )- 1/12
  4. Local authority (स्थानीय अधिकारी) -1/3
  5.  Assembly members (विधानसभा सदस्य) -1/3
  6.  Nomination of government ( गवर्नर द्वारा मनोनीत )- शेष 

कौन कौन से राज्यों में द्विसदनात्मक विधानपरिषद है?

 जिस प्रकार देश में राज्यसभा होती है उसी प्रकार प्रदेश में विधान परिषद होती है इसमें भी सभापति और उपाध्यक्ष होते हैं इसके प्रति वर्ष 1/3 सदस्य रिटायरमेंट ले लेते है 

 Currentissue भारत के प्रदेशों में विधान परिषद है  उत्तर प्रदेश  विधानपरिषद-: 

U. P मै विधानपरिषद कि सीटें 100 है 

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र,  मैं द्विसदनात्मक व्यवस्था है

 2019 में जम्मू कश्मीर विधि द्वारा जम्मू कश्मीर की विधान परिषद को समाप्त कर दिया गया
 2020 में आंध्र प्रदेश में विधान परिषद को भंग करने का आदेश पारित किया था किंतु अभी तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है

 हाल ही में पश्चिम बंगाल में विधान परिषद गठित करने के लिए प्रस्ताव पास किया है पश्चिम बंगाल ने 1969 में अपने यहां विधान परिषद को भंग कर दिया था !
असम में भी विधानपरिषद क़ानून पारित है पर वहा अभी भी विधानपरिषद नहीं है !


 विधान परिषद के कार्य -:

 यह उन नेताओं को संगठित करता है जो किसी क्षेत्र से चुनाव नहीं जीत पाए हैं और अपने क्षेत्र में   काबिलियत रखते हैं !
 यह जल्दबाजी में लिए गए फैसलों पर नजर रखती
 इसे राज्य के ऊपर बोझ भी माना जाता है !

 विधानसभा और विधान परिषद में अंतर -:

 विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है! और इसका प्रत्येक सदस्य चुनाव प्रक्रिया द्वारा चुनकर विधानसभा में आता है जिसे MLA कहा जाता है! और विधानसभा मैं बहुमत दल का नेता मुख्यमंत्री होता है!सभी राज्यों में विधानसभा है किंतु सभी राज्य में विधान परिषद नहीं  है!
 राज्य को संवैधानिक रूप से चलाने के लिए विधानसभा आवश्यक इसमें लोगों के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र से आते हैं !



 विधान परिषद का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है !और यह कभी भंग नहीं होती है ! इसके हर 2 साल में 1/3 सदस्य रिटायरमेंट ले लेते हैं के सदस्यों को MLC कहा जाता है यह सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से चुनकर आते हैं !और कुछ सदस्यों को राज्यपाल भी नॉमिनेट करता है ! एंग्लो इंडियन भी हो सकते है! विधान परिषद भारत में केवल 7 राज्यों में है!

 विधान परिषद के MLC के वेतन और भत्ते -:

 MLC के वेतन और भत्ते प्रत्येक राज्य के अलग-अलग होते हैं
UP यूपी में अलग है और बिहार में अलग

 सभापति एवं उप सभापति का चुनाव सदस्य स्वयं से करते हैं ?

 उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद सभापति मातवेंद्र सिंह जी है  नेता सदन दिनेश शर्मा  नेता विरोधी दल - श्री अहमद हसन 

 सूचना का स्त्रोत -: न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैंनल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अध्यात्म (स्पिरिचुअलिटी)

|| रूस युकेन वार :2022 ||