भारतीय क्रिकेट मे बने सभी रिकॉर्ड
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा सिक्स (6) लगाने बाले खिलाडी -:
![]() |
M. Gupitel (ICC WK ) |
- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड ) =166 सिक्स, मैच =111
- रोहित शर्मा (इंडिया ) = 147 सिक्स, मैच =133
- क्रिस गेल ( वेस्टइंडीज ) =124 सिक्स, मैच =79
- इॉयान मॉर्गन ( इंग्लैंड ) = 199 सिक्स, मैच =113
- एरोन फिंच ( ऑस्ट्रेलिया ) = 113 सिक्स, मैच =83
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने बाले खिलाडी -:
T20 क्रिकेट की शुरुआत 17 फरवरी 2005 से मानी जाती है! जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला खेला गया
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में
- रोहित शर्मा( भारत )= 3307
- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)=3299
- विराट कोहली (भारत ) =3296
- पॉल स्टर्लिंग (आरलैंड ) =2776
- एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) =2689
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले खिलाडी -:
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में
- शाकिब अल हसन बांग्लादेश : 117
- तिम साउदी न्यूजीलैंड : 111
- लसिथ मलिंगा: 107
- शाहिद अफरीदी : 98
- मुस्तफिजुर रहमान : 86
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे सबसे लम्बा six(6) लागने बाले खिलाडी -:
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों में भारत के युवराज सिंह है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का लगाया था !
इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने बाली टीम -:
1.पाकिस्तान -: टोटल , विंन , लॉस , ड्रा ,स्पेंड
189 117 64 3 5
2.भारत -: टोटल , विंन , लॉस , ड्रा , स्पेंड
158 100 51 3 4
3.सा.अफीका-: टोटल , विंन , लॉस , ड्रा , स्पेंड
147 85 60 1 1
4.ऑस्ट्रेलिया -: टोटल , विंन , लॉस , ड्रा , स्पेंड
158 82 70 3 3
5.न्यूजीलैंड-: टोटल , विंन , लॉस , ड्रा , स्पेंड
160 78 70 8 4
पाकिस्तान ने लगातार 9, T-20 मैच में जीत का रिकॉर्ड बनाया था!
अफगानिस्तान ने 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 T-20 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
इंटरनेशनल oneday क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा सिक्स (6) लगाने बाले खिलाडी -:
![]() |
सनाथ जयसूर्या |
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भारतीयों के नहीं बल्कि विदेशी के नाम है टॉप 5 बल्लेबाजों में से दो बल्लेबाज भारतीय हैं
1 शाहिद अफरीदी -: पाकिस्तान बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 398 मैचों में 351 सिक्स लगाए हैं जो वनडे क्रिकेट में अभी तक लगाए गए सेक्स में सबसे ज्यादा है ज्यादा है!
2. क्रिस गेल -: वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 301 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं और यह दूसरे स्थान पर
3. सनत जयसूर्या-: श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 270 छक्के लगाए हैं
4. रोहित शर्मा-: सर्वाधिक सेक्स लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा चौथे स्थान पर है उन्होंने अपने वनडे करियर के 277 मैचों में 244 शतक लगाए हैं
5. महेंद्र सिंह धोनी -: भारतीय क्रिकेट के सबसे अच्छे मित्र के रुप में जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी कहां जाता है उन्होंने अपने वनडे करियर में 350 मैचों में 229 छक्के लगाए
¥£ _इंटरनेशनल oneday क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने बाले खिलाडी -:
1. सचिन तेंदुलकर-: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 18426 रन बनाए औसत 44 दशमलव 83 और उन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं
2. कुमार संगकारा-: श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14232 रन बनाए जिनमें उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए हैं मैच में उनका औसत 41.98 रहा है!
3. रिकी पोंटिंग -: रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 375 मैचों में 13704 रन बनाए थे! जिसमें उन्होंने 26 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं उनका वनडे में औसत 42.03 रहा है
4. सनत जयसूर्या -: चौथे नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या है उन्होंने 445 मुंबई में कुल 13430 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं वनडे में उनका औसत 32.36 रहा है!
5. जयवर्धन -: श्रीलंकाई बल्लेबाज जयवर्धने ने 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं !जिसमें उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं oneday में उनका औसत 33.37 रहा है!
इंटरनेशनल oneday क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले खिलाडी-:
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के एक भी खिलाड़ी नहीं है सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका और पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा रहा है खास बात यह है कि टॉप 5 गेंदबाज हैं जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एक भी भारतीय बॉलर नहीं है
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) -: इन्होंने अपने वनडे करियर में 350 मैचों में 534 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है!
2. वसीम अकरम (पाकिस्तान)-: पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम मैं अपने वनडे करियर में 356 मैचों में 502 विकेट लिए हैं इसके साथ ही यह वनडे करियर में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं!
3. वकार यूनुस खान (पाकिस्तान )-: पाकिस्तानी बल्लेबाज वकार यूनुस खान ने 262 वनडे मैचों में 416 विकेट लिए हैं !
4. चमींदा दास -: श्रीलंकाई बल्लेबाज चमीरा दास ने 322 वनडे मैचों में 400 विकेट लिए हैं
5. शाहिद अफरीदी -: पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 395 विकेट लिए हैं
oनोट -: यह सभी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं 🙏
इंटरनेशनल oneday क्रिकेट सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने बाली टीम -:
1. ऑस्ट्रेलिया-: ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वनडे मैच में 1971 में खेला था ऑस्ट्रेलिया 963 मैच खेल चुकी है जिसमें उसने 583 मैचों में जीत दर्ज की उसकी जीत का औषद वनडे क्रिकेट में 63 दशमलव 24 रहा है !
2. भारतीय टीम-: भारतीय टीम ने अपना पहले वनडे मैच 1974 में खेला था ! भारत ने अभी तक 1002 वनडे मैच खेले हैं 521 मैच जीते हैं भारतीय टीम की जीत का एवरेज 54.67 रहा है!
3. पाकिस्तान टीम -: ने अपना पहला वनडे 1973 में खेला था पाकिस्तान में अब तक 942मैच खेले हैं जिसमें उसमें 495 मैच में जीत दर्ज की है उसकी जीत का एवरेज 54.17 रहा है !
4. वेस्टइंडीज टीम -: वेस्टइंडीज ने अपना पहले वनडे मैच में 1973 में खेला था इस टीम ने कुल 843 मैच खेले हैं जिसमे से उसने 409 मैचों में जीत दर्ज की है इसके जीत का एवरेज 50.52 रहा है!
5. श्रीलंका टीम -: श्रीलंका टीम ने 872 मैच खेले हैं जिसमें 396 मैचों में जीत दर्ज की है इसकी जीत का एवरेज 47.69 रहा है
Not-:The source of information has been news paper टेलीविज़न
***
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें